
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को कोलकाता में एक दिन का दौरा करेंगे। उनकी रैली मायो रोड पर होगी, जहां शुक्रवार को ‘भाजपा बंगाल छोड़ो’ के पोस्टर लगे नजर आए। भाजपा का आरोप है कि ये पोस्टर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने लगवाए हैं। हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी ने इससे इनकार किया। उधर, राहुल गांधी आज जयपुर में रोड शो से चुनावी शंखनाद करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें