
संजय दत्त की बायोपिक संजू 29 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में रणबीर कपूर संजय का रोल कर रहे हैं। कई सीन्स में वे हूबहू संजू की तरह दिखाई दे रहे हैं। मेकअप और चालढाल के साथ-साथ उन्हें संजय की तरह दिखाने में कॉस्टयूम्स का भी अहम रोल है। हाल ही में DainikBhaskar.com ने फिल्म की कॉस्टयूम डिजाइनर एका लखानी से बातचीत की। बातचीत के दौरान एका ने बताया कि रणबीर की हाइट को संजय की तरह दिखाने के लिए उन्होंने उनके शूट में एक्स्ट्रा हील की मदद ली।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें